रसिया में सड़क हादसे में मृत हुई सृष्टि को इसी सेवा के तहत दिल्ली से सतना लाया गया था
सतना. प्रदेश की शासकीय एयर एंबुलेंस सेवा के तहत 29 सितंबर से 28 नवंबर तक के दो महीने में कुल 12 मरीजों को एयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। इस सेवा का सबसे ज्यादा लाभ रीवा जिले को मिला है। रीवा जिले से 5 मरीजों को एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सतना जिले की रिक्वेस्ट पर सड़क दुर्घटना के मामले में एक युवती को दिल्ली से सतना लाया गया था। यह मामला सृष्टि शर्मा का था, जिनका निधन रसिया में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। जिसकी पार्थिव देह विदेश मंत्रालय की पहल पर दिल्ली तक लाई गई थी। जहां से प्रदेश सरकार ने पार्थिव देह को दिल्ली से सतना भिजवाया था। मध्यप्रदेश में आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोगियों व दुर्घटना पीड़ितों को विशेष चिकित्सकीय उपचार के लिए देश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित परिवहन करने प्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा प्रारंभ है। इस सेवा का उपयोग अब धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में इस सेवा का संचालन आईसीएटीटी हेल्थ सॉल्यूशन प्रा. लिमि. द्वारा किया जा रहा है।
देयक एनएचएम में लगाए गए
एयर एंबुलेंस सेवा के सभी बिल अब भुगतान के लिए मुख्य प्रशासकीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश को लगाए गए हैं। इन जिलों के सीएमएचओ से इसका सत्यापन चाहा गया है। इसके बाद सेवा का भुगतान सरकार करेगी।
29 सितंबर से 28 नवंबर तक एयर एंबुलेंस सेवा के जो भुगतान देयक प्रस्तुत किए गए हैं उसके अनुसार सबसे ज्यादा मरीजों का परिवहन रीवा जिले की रिक्वेस्ट से 5 बार किया गया है। यहां की रिक्वेस्ट से सभी परिवहन फ्री हुए हैं। इसके पीछे बताया गया है कि सभी केस आयुष्मान कार्ड के आधार पर हैं। इसी तरह से इंदौर से एक रिक्वेस्ट की गई है जो पेमेंट बेस रही। इसी तरह पेमेंट बेस रिक्वेस्ट ग्वालियर से की गई है। छतरपुर और नरसिंहपुर से आयुष्मान कार्ड के आधार पर मरीज को एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है। जबलपुर और गोंदिया बालाघाट से पेंमेंट बेस सेवा पर एयर एंबुलेंस मिली है।