Satna News: सतना की बेटी ने देहरादून में फिर जीता गोल्ड

By Awanish Tiwari

Published on:

सतना की बेटी ने देहरादून में फिर जीता गोल्ड

Satna News: सतना जिले के रामपुर बघेलान वार्ड क्रमांक 2 निवासी एएसआई बिनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि ने देहरादून में 38 वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित था जिसमे बुशु स्पर्धा में 56kg में गोल्ड मेडल जीत कर विन्ध्य का नाम रोशन किया है बता दे कि गीतांजलि त्रिपाठी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर रही है इसके पहले इन्होंने जार्जिया सहित अन्य देशों में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

Leave a Comment