Satna News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं सतना की वैष्णवी

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं सतना की वैष्णवी

Satna News:  जिले के नागौद क्षेत्र के चकहट गांव की मूल निवासी वैष्णवी सिंह परिहार ने शार्ट सर्विस कमीशन वुमेन टेक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने में सफलता प्राप्त की है. दादा और पिता की परंपरा को कायम रखते हुए अब वैष्णवी ने भी तीसरी पीढ़ी के तौर पर भारतीय सेना में कदम रखा है.

वैष्णवी सिंह परिहार ने आर्मी पब्लिक स्कूल से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी. हलांकि इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद उनके लिए कई क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने की संभावनाएं थीं. लेकिन शुरु से ही उनका रुझान भारतीय सेना की ओर होने के कारण उन्होंने शार्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करना अपना लक्ष्य बना लिया.

बचपन से ही भारतीय सेना के प्रति रुझान के पीछे भी वैष्णवी की पारिवारिक पृष्ठभूमि ने भी उन्हें खासा प्रभावित किया. वैष्णवी के पिता जितेंद्र सिंह जहां कर्नल के तौर पर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं वैष्णवी के दादा सत बहादुर सिंह भी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. इसी कड़ी में तीसरी पीढ़ी का नेतृत्व करते हुए वैष्णवी ने भी बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में कदम रखा है.

Leave a Comment