Satna News: सतना में सातवां एयरपोर्ट, एक ही संभाग में यह दूसरा

By Awanish Tiwari

Published on:

सतना में सातवां एयरपोर्ट, एक ही संभाग में यह दूसरा

Satna News: सतना. State का सातवां एयरपोर्ट Satna में होगा। एक ही Division में यह दूसरा airport होगा। इससे पहले Rewa एयरपोर्ट को DGCA मंजूरी दे चुका है। हालांकि Bhopal, Jabalpur, Khajuraho, Indore(Bhopal, Jabalpur, Khajuraho, Indore) और ग्वालियर में एयरपोर्ट बन चुके हैं। सतना के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान परिचालन का लाइसेंस जारी कर दिया है। उसके बाद सतना से 19 seater विमानों का परिचालन प्रारंभ हो सकेगा। हालांकि अभीsecurity staff की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिससे विमान परिचालन कुछ समय के बाद शुरू होगा।

Leave a Comment