Share Market: घरेलू शेयर बाजार तीसरे दिन भी टूटा, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निफ्टी भी कमजोर दिख रहा, यहां देखें आज का बाजार

By Ramesh Kumar

Published on:

Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार की बात करें तो आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से ज्यादातर शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गई–Share Market

दरअसल शुरुआती सत्र के दौरान सेंसेक्स 200 अंक नीचे आ गया है. जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपने दिन के कारोबार की शुरुआत 74,800 के स्तर पर की. वहीं शुरुआती सत्र के दौरान निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट आई और दिन के कारोबार की शुरुआत 22,750 के स्तर पर हुई।

The stock market set a new record

दरअसल इससे पहले 23 मई को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था जब सेंसेक्स ने 75,499 का स्तर छुआ था. हालांकि उससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 75,124 था, जो बाजार ने 9 अप्रैल को छुआ था। उसी दिन निफ्टी ने 22,794 के पिछले उच्च स्तर से ऊपर 22,993 का स्तर छुआ।

हालांकि, आज बाजार में शुरुआती गतिविधियों में गिरावट देखी जा रही है। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट देखी जा रही है। बाजार आज ऊंचाई से और नीचे आ गया है और सेंसेक्स आखिरकार 74,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Top weakest stocks in the market

वहीं, आज शेयर बाजार के शुरुआती सत्र में हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईटीसी, कोटक बैंक, डिविस लैब और सन फार्मा के शेयर हरे निशान में दिखे, जबकि आज के सबसे कमजोर शेयर एसबीआई के शेयर रहे। महिंद्रा, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर और एनटीपीसी शामिल थे।

दरअसल, आज बाजार में शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी करीब एक फीसदी फिसलकर काम कर रहा था जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में भी हल्की गिरावट देखने को मिल रही थी।

ये भी पढ़े :All Eyes on Rafah: आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स पर लोग ‘All Eyes on Rafah’ लिखी हुई स्टोरी क्यों लगा रहे हैं, जानें

Leave a Comment