Shivpuri news : पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस ने समझा मजाक

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस ने समझा मजाक

Shivpuri news. जिले के बदरवास में एक युवक थाने पहुंचा और बोला, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने मजाक समझा। फिर जब सूचना आई, तो अलर्ट हुई और युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वार्ड 7 में निवासरत छोटी बाई जाटव (45) के घर शुक्रवार दोपहर पति बुंदेल जाटव आया और लोहे के बके से उसकी गर्दन पर प्रहार उसकी हत्या कर दी वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। आरोपी पिछले दो साल से अलग रह रहा था। छोटीबाई एक बेटी संजना (16) व दो बेटों प्रशांत (21) और सचिन (19) के साथ रहते हुए सिलाई करके उन्हें पढ़ा रही थी। संजना ग्वालियर में कबड्डी में भाग लेने गई थी।

 

Leave a Comment