मैहर जा रही जीप की बल्कर से भिड़ंत में 8 की मौत
Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली सीधी अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी – सिंगरौली के उपनी में 9-10 की दरम्यानी रात करीब 2 बजे बहरी से महैर जा रही जीप की बल्कर से हुई भिड़ंत में जीप में सवार 21 लोगों में 7 लोगों की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हुई।
इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिला और 3 पुरुष हैं। दुर्घटना में घायल 13 लोगों का उपचार चल रहा है। जिनमें कुछ गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है।