Sidhi News: सीधी से टिकरी फोरलेन स्वीकृत, फ्लाईओवर भी बनेगा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सीधी से टिकरी फोरलेन स्वीकृत, फ्लाईओवर भी बनेगा

Sidhi News: लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि मैंने कुछ माह पूर्व दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री से भेंट कर सीधी से टिकरी फोरलेन किये जाने हेतु मांग भी की थी जिसे डबल इंजन की सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं।

मिश्रा की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से ओल्ड एन एच 75 का छूटा भाग ग्राम मोहनिया तक लिंक रोड की मांग निरंतर की जा रही थी जिसकी स्वीकृति मिलने से ग्राम हर्दिहा, गनौढ़, कपुरी व मोहनिया के लोग सीधे रीवा जा सकेंगे। सांसद की पहल पर सीधी में सम्राट चौक से लेकर संजय गांधी महाविद्यालय तक फ्लाईओवर के निर्माण को भी स्वीकृति मिल गई है

Leave a Comment