Share this
SINDHI NEWS : एनएच 39 सीधी-रीवा मार्ग में बनिया डोल में हुआ भीषण सडक़ हादसा
सीधी :बढौरा 19 नवंबर।राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-रीवा मार्ग में बढ़ौरा के समीप आज दोपहर करीब 3 बजे हाइवा एवं आटो रिक्शा की आमने-सामने से हुई टक्कर में आटो में सवार चार सवारियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल सीधी लाते वक्त डेढ़ वर्षीय गंभीर रूप से घायल बालक की भी सांसे थम गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य तीन सवारियों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से सभी घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल रीवा के लिये रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2:45 बजे आटो क्रमांक एमपी 17 आरए 0146 सवारियों को लेकर बढ़ौरा की ओर जा रहा था। रास्ते में देवनार नदी के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा क्रमांक यूपी 96 टी 4166 से आटो की आमने-सामने से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और उसमे सवार सभी सवारियां उछलकर खून से लथपथ होकर सडक़ के किनारे गिर गये। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब नीचे गिरे खून से लथपथ लोगों को देखा तो उनमें चार की मौत हो चुकी थी जबकि चार की सांसे चल रहीं थी। हादसे की खबर पाते ही घटना स्थल पर एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर रवाना हुई। मौके पर चुरहट थाना एवं सेमरिया चौकी का पुलिस अमला भी पहुंच गया।
ये हैं हादसे में मृतक और घायल
भीषण सडक़ हादसे में मौके पर ही आटो में सवार प्रेमवती तिवारी पति संतोष तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासी पडख़ुरी थाना रामपुर नैकिन, सीताकली तिवारी पति मुकेश मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी सुकवारी मझारी थाना जमोड़ी, माण्डवी सिंह पिता महेन्द्र सिंह गोंड़ उम्र 4 माह निवासी बारी थाना चुरहट एवं भोले तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी दरिया थाना मझौली की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल लाते वक्त विनायक मिश्रा पिता मुकेश मिश्रा उम्र डेढ़ वर्ष निवासी सुकवारी मझारी थाना जमोड़ी ने दम तोड़ दिया। हादसे में जिला अस्पताल पहुंचाये गये घायलों में आरती सिंह पति जमाहिर सिंह गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी बारी थाना चुरहट, रजनीश तिवारी पिता शिवानंद तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी लोहझर थाना मझौली, आटो चालक मोहित रावत पिता सागर रावत उम्र 20 वर्ष निवासी बारी थाना चुरहट शामिल हैं। सभी घायलों को रीवा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।