Singrauli Breaking News: दो जोड़े प्रेमी-प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

दो जोड़े प्रेमी-प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

Singrauli Breaking News: सिंगरौली में दो नाबालिग सहित प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के मामले में महिला, मुख्य आरोपी व दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर Police आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Police अधीक्षक कार्यालय सभागार में अंधी हत्या का खुलासा करते हुए SP मनीष खत्री ने बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी कसदा पुलिया के पास आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया कि ग्राम जगमार निवासी बिंदु सिंह गोंड़ 22 वर्ष पिता रामरक्षा सिंह गोंड़ की शादी गुलरिहा निवासी नाबालिग लड़क के साथ हुई थी। शादी के तीन साल पहले से पत्नी का गांव में ही अनुज कुमार साहू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या 14 दिसंबर को मुकर्रर किया लेकिन सफल नहीं हुई तो पत्नी ने मायके से ससुराल जाते समय हत्या करने का दूसरा प्लान बनाया। 19 December को युवक पत्नी को मायके से ससुराल ले जा रहा था। तभी पति-पत्नी नैकहवा कसदा पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि पत्नी ने योजना के मुताबिक शौच का बहाना बनाया। तभी महिला का प्रेमी अपने दो अन्य साथी के साथ वहां आया और उसने आते ही बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को शक ना हो इसलिए प्रेमिका का हाथ पर बांधते हुए पायल और मोबाइल लूटकर भाग गए ताकि Police पत्नी पर शक ना करें।

Husband को रास्ते से मिटाने की योजना

प्रेम प्रसंग के चलते कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ। मां-बाप की दबाव में आकर नाबालिग बेटी ने भले शादी कर ली लेकिन अपने प्रेमी को कभी भुला नहीं सकी थी। बिंदु की पत्नी का अपने गांव के अनुज कुमार साहू के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी युवक को लग गई जिसके बाद कई बार पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ। जिस बात से नाराज महिला ने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

सुनसान इलाके में पत्नी ने प्रेमी और उसके दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर लाठी डंडा और फाइबिल गेयर से हमला कर पति की हत्या की। पुलिस को भ्रमित करने के लिए पत्नी ने खुद को बंधवाया और पायल सहित मोबाइल लूट की बात कही। जबकि आरोपियों को लगातार लोकेशन बता रही थी। बिंदु की हत्या की साजिश प्रेमी अनुज ने रची थी ताकि वह प्रेमिका के साथ जीवन गुजार सके। हालांकि बयान और हाव भाव देखकर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर मामला खुल गया और उसने सारा राज उगल दिए। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment