Singrauli breaking news: महज 8 किमी(Km) दूरी पर पेट्रोल के दाम में 10 रुपए का अंतर

By Awanish Tiwari

Published on:

MP की सीमा वाले पेट्रोल पंप पर गिनती के वाहन, यूपी के पंप पर लग रही लाइन

Singrauli news: Madhya Pradesh के सिंगरौली जिले से छत्तीसगढ़, झारखंड व उत्तरप्रदेश की सीमाएं लगी हैं। Madhya Pradesh की Limit के आखिरी petrol पंप से महज 8 किमी की दूरी तय करते ही उत्तरप्रदेश का petrol pump आ जाता है। दोनों प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर का अंतर होने की वजह से मप्र की सीमा पर स्थित पेट्रोल पंप पर जहां गिनती के वाहन पहुंचते हैं, जबकि उत्तरप्रदेश के पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतार लगी रहती है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर वैट अधिक होने से कीमत 106 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि उत्तरप्रदेश में वैट कम होने की वजह से 96 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है। इतना ही अंतर डीजल के दामों में भी है। यही वजह है कि सिंगरौली के विंध्यनगर में स्थित मप्र की सीमा के आखिरी पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे जब पत्रिका टीम पहुंची तो वहां पर एकमात्र बाइक वाला पेट्रोल डलवा रहा था, जबकि दो चारपहिया वाहन डीजल डलवा रहे थे। पंप कर्मचारी से पूछा कि यहां पर इतने कम ग्राहक क्यों हैं, तो वो ठीक से कुछ जवाब नहीं दे पाया। जब उससे पूछा कि उत्तरप्रदेश में रेट कम होने की वजह से वहां भीड़ अधिक लगती होगी, तो वो बोला कि वहां पर क्वालिटी अच्छी नहीं है, इसलिए हमारे यहां कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब कुछ देर रुक कर वहां देखा तो लगभग 10 मिनिट तक कोई ग्राहक नहीं आया।

हर दिन एक टैंकर की खपत, यहां चार दिन चलता है

उप्र के पंप पर चिल्लाते मिले ड्राइवर(Drivers found shouting at pumps in Uttar Pradesh)

मप्र की सीमा पार करके उत्तरप्रदेश में Shaktinagar के पेट्रोल पंप(petrol pump) पर जब नई ताकत न्यूज की टीम पहुंची तो वहां दोनों पंप पर पेट्रोल के अलावा डीजल डलवाने के लिए बड़े वाहन भी अपने Number पर लगे थे। यहां देरी होने से ट्रक के ड्राइवर चिल्ला रहे थे कि हम कब तक खड़े रहेंगे। इतना ही नहीं यहां पर लोग अपने दुपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने के साथ ही अपने साथ लाए छोटी कट्टी में अलग से पेट्रोल भी भरवाकर ले जा रहे थे। चूंकि पेट्रोल के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम हैं, तो फुल टैंक कराने के बाद स्टॉक भी लोग करके रख रहे हैं।

Madhya Pradesh व Uttar Pradesh में पेट्रोल के दामों की कमी का असर petrol pump पर होने वाली खपत पर भी पड़ता है। UP की सीमा में मौजूद पंप पर जहां एक टैंकर प्रतिदिन की खपत होती है, तो वहीं मप्र के पंप पर चार दिन तक एक टैंकर चल जाता है। क्योंकि मप्र की सीमा पर स्थित पेट्रोल पंप के पड़ोस में रहने वाले लोग भी 8 किमी दूरी तय करके उप्र में फुल टैंक करवा रहे हैं।

Leave a Comment