स्कूलों का निरीक्षण करते DEO
Singrauli Breaking News: district education अधिकारी ने शासकीय हाई स्कूल हर्रहवा(Government High School Harrahwa) एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पौआ एवं हाई स्कूल गोभा का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय(Government Pre-Secondary School) पौआ में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को एक साथ खुली हवा में बैठाने पर DEO ने teachers को फटकार लगाई और अलग-अलग कक्षा कक्ष बनाने का निर्देश दिया।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा Officer एसबी ङ्क्षसह ने शनिवार को विकासखंड बैढ़न के hss हर्रहवा का निरीक्षण किया तो विद्यालय संचालित पाया गया। कक्षा-10 एवं कक्षा-9 की अर्धवार्षिक examinations आयोजित की गईं। साथ ही सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये तथा कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं संचालित पायी गयीं। Government Pre-Secondary School पौआ परिसर कन्या बैढन- निरीक्षण के दौरान कक्षा 6,7,8 एवं 1,2,3,4, 5 को एक ही स्थान पर बाहर बैठाकर पढ़ाया जा रहा था।
DEO ने कक्षाओं को अलग-अलग बैठाने का निर्देश दिया और शिक्षकों को अपनी गतिविधियों में सुधार लाने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद राजकीय उच्च विद्यालय गोभा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोपहर के भोजन को भी देखा और चखा. उन्होंने दोपहर के भोजन में दाल कच्ची रखने के निर्देश दिये तथा स्वादिष्ट भोजन में अधिक गुणवत्ता लाने तथा हरी सब्जी बनाने के निर्देश दिये।