जिले की सार्वजनिक क्षेत्र की सड़कों से कोयला(Coal) परिवहन बंद किया जाए
Singrauli Breaking News: . जिले में कई औद्योगिक companies कार्य कर रही हैं जहां पब्लिक सेक्टर(public sector) सड़क से कोल परिवहन करने से हर रोज बेलगाम कोल वाहन से किसी न किसी के घर का चिराग बुझ जाता है। यह districts के लिए अत्यन्त दुर्भाग्य का विषय है। इसी मुद्दे को लेकर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद ने जिले की प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा है। कहा है कि जिले में पब्लिक सेक्टर सड़क से कोल परिवहन पूरी तरह से बंद कराया जाए। जिससे लोगों को अकाल मौत से बचाया जाए। कोल व लाई ऐश परिवहन करने के लिए औद्योगिक companies के द्वारा अलग से नवीन road का निर्माण कर परिवहन कराया जाए। उक्त मांगों का अतिशीघ्र निराकरण कराया जाए। यदि मांगपत्र पर विचार नहीं किया गया तो प्रदर्शन को मजबूर होंगे।