Share this
स्वास्थ्य सेवाएं हुईं बेहतर; चिकित्सक मिले अब मेडिकल कॉलेज शुरू होने का इंतजार
Singrauli News:. नए वर्ष में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। medical college का संचालन शुरू होगा और MBBS की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मरीजों के लिए नए वर्ष में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का रास्ता अब साफ हो गया है। मेडिकल कॉलेज(medical college) की बिल्डिंग march तक में हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 605 bed का अस्पताल भी कैंपस में बनेगा। वहीं CCU का निर्माण शुरू हो गया है। जो वर्ष 2025 तक में लगभग पूरा होने की उम्मीद है।
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
स्वीकृत पद पर नियुक्ति जरूरी
605 बेड का बनेगा अस्पताल
गुजरते साल की यादें
अधिष्ठाता ने बताया कि कक्षा संचालन के लिए एनएमसी की स्वीकृति आवश्यक है। कक्षाओं(classes) का संचालन शुरू करने में सबसे बाधा भवन के उपलब्धता की है। कहना है कि एनएमसी टीम(NMC Team) के निरीक्षण के मद्देनजर भवन अगले वर्ष 2025 march तक में तैयार हो जाना चाहिए। ताकि कक्षा संचालन के लिए वहां व्यवस्था बनाते हुए निरीक्षण के लिए आने वाली टीम को संतुष्ट किया जा सके। वहीं मेडिकल कॉलेज(medical college) को अभी 16 चिकित्सकों का इंतजार है। अभी तक केवल नौ चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी। जिसमें छह हैं। एक ने सिवनी स्थानांतरण करा लिया है और दो लोगों ने ज्वाइन नहीं किया है। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रवेश लेने की तैयारी तेज हो गई है क्योंकि नए साल में बिल्डिंग हैंडओवर हो जाएगी और एनएमसी की टीम जल्द निरीक्षण के लिए आएगी। बताया कि निर्देश के मद्देनजर नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) की निर्धारित शुल्क जमा करने के साथ ही निरीक्षण के लिए आवेदन किया जा चुका है। कोशिश है कि एनएमसी की टीम के निरीक्षण से पहले यहां की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।