Singrauli Breaking News: जियावन और सरई थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध रेत और नशे का कारोबार, कारखासों की चांदी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जियावन और सरई थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध रेत और नशे का कारोबार, कारखासों की चांदी

Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले में अवैध कारोबार का बोलबाला लंबे अरसे से है वही Singrauli जिले के मुख्यालय से 50 से 70 kilometer दूर स्थित थाना जियावन और सरई क्षेत्र में अवैध रेत और अवैध नशे का कारोबार तथा कबाड़ माफियायों का बोलबाला है। पुलिस भले नाम के लिए छोटी-मोटी कार्यवाही करके विज्ञप्ति जारी कर देती हो लेकिन प्रभारी के कारखास जिन लोगों से हाथ मिलाकर रखते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और वह खुलेआम अवैध कारोबार चलाते हैं। Police समाज सेवा एवं अवैध कारोबार एवं समाज में हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए कार्य करती है लेकिन यहां ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है।  क्षेत्र में अवैध कारोबार इस कदर बढ़ गए हैं कि पुलिस भी इन कारोबारियों से हाथ मिला लेती है और अच्छी खासी मोटी रकम कमाने के लिए सहयोग करती है।

सूत्रों से मिले कुछ फोटो और वीडियो फुटेज यह बताते हैं कि क्षेत्र में अपराध एवं अवैध कारोबार किस कदर बढ़ गया है और आए दिन अखबारों में अवैध कारोबार सहित इन क्षेत्रों में घटित हो रहे अपराधों के बारे में भी खूब पढ़ा जा रहा है इसके बावजूदपुलिस अपने रवैये में बदलाव करती नजर नहीं आ रही है। हाँ कुछ दिनों के लिए अवैध कारोबार का हल्ला बंद करा दिया जाता है लेकिन मामला शांत होते ही पुन: कारोबार चालू हो जाता है।

सरई और जियावन थाना क्षेत्र में अवैध रेत, शराब, गांजा, कोयला कबाड़ आदि चल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुलिस के कुछ कारखास होते हैं जो इन अवैध कारोबारियों से हर महीने नजराना लेते हैं। यह बात किसी से छुपी नहीं है कई बार ऐसे मामले का खुलासा भी हो चुका है। अब यह देखना बाकी होगा कि नये पुलिस अधीक्षक सरई और जियावन क्षेत्र पर कितना नजर रखते है , जानकारी बताती हैं कि एसडीओपी भी इन कारोबारीयों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे है। पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद भी अवैध कारोबार पर रोक न लग पाना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह जरूर लगाता है।

आगे पढ़ेंगे विस्तार से कौन कौन कारखास कहा कहा चला रहे अवैध कारोबार…कितनी होती है वसूली

Leave a Comment