Singrauli Breaking News: भीषण ठंड को देखते हुए शिवसेना ने NTPC Vindhyanagar के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

भीषण ठंड को देखते हुए शिवसेना ने एनटीपीसी विंध्यनगर के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Singrauli Breaking News:- इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां सुबह शाम(morning evening) सर्द हवा से गलन बनी रहती है ठंड को देखते हुए बीते दिवस एनटीपीसी विंध्यनगर सीएसआर(NTPC Vindhyanagar CSR) मद के सहयोग से शिवसेना कार्यालय तेलगवा पर जिलाप्रमुख रामदयाल पाण्डेय के नेतृत्व में एवं शिवसैनिकों की मौजूदगी में जरूरतमंदों के बीच लगभग 150 कंबल का वितरण किया गया ,कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे रामदयाल पाण्डेय जिला प्रमुख शिवसेना ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में एनटीपीसी विंध्यनगर प्रबंधन और अपर महाप्रबंधक ने दरियादिली दिखाई जिनके अधिकारी राकेश अरोड़ा एवं कुंदन किशोर है उन्होंने ने गरीबों की पीड़ा समझी और शिवसेना की मांग पर अपने सीएसआर मद से कंबल उपलब्ध कराया जिसकी जितनी तारीफ की जाय कम ही है इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय जिला उपप्रमुख राम लखन पाण्डेय युवासेना जिला अध्यक्ष संदीप रवानी उत्तम पाण्डेय बृजेश पाण्डेय गुलाब पाण्डेय शैलेंद्र पाण्डेय बृजेश रवानी सुरेश रवानी आनंद शाह सतीश कुमार वर्मा विशाल यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

Leave a Comment