Singrauli breaking news: पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाने आयोजित करें विशेष प्रशिक्षण सत्र

By Awanish Tiwari

Published on:

पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाने आयोजित करें विशेष प्रशिक्षण सत्र

Singrauli, Police बल की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें। साथ ही Police का मनोबल बढ़ाएं। Police महानिरीक्षक रीवा डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने Friday को पुलिस लाइन पचौर में annual निरीक्षण किया है। सुबह 9 at o’clock सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई। इसके बाद IG ने प्लाटूनों का निरीक्षण किया। वहीं उत्कृष्ट टर्नआउट वाले Police अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है। फिर वाहनों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद IG ने सैनिक सम्मेलन आयोजित किय। जिसमें Police अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्ओ को सुना है। इसके बाद सम्मेलन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया है। साथ ही Police कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। सैनिक सम्मेलन के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। जिसमें प्रधान लेखक कक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा व वाहन शाखा,BDDS का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम, चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार आशीष तिवारी सहित सभी Station व चौकी प्रभारी(outpost in charge) के साथ ही पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment