Singrauli breaking news: सीएम हेल्प लाइन में सिंगरौली को 6वीं बार ए ग्रेड

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

CM Help line में सिंगरौली को 6वीं बार ए ग्रेड

Singrauli breaking news:  सिंगरौली में CM Help Line में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लगातार 6वीं बार State स्तर से जारी रैकिंग में Singrauli district को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। वहीं 83.71 अंक के साथ districts को प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही राजस्व विभाग को ग्रेडिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। state governance द्वारा आमजन के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए CM Help Line की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें नागरिकों द्वारा अपनी समस्या की शिकायत की जाती है। संबंधित विभाग द्वारा शिकायकर्ता से संपर्क कर शिकायतों का निराकरण किया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी रैकिंग में जिले 83.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ए ग्रेड प्राप्त करने के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर ने सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों को श्रेय देते हुए इसी तरह काम कर प्रदेश में पहला स्थान लाने के लिए प्रेरित किया है

Leave a Comment