Singrauli NCL News: ‘पात्रता अनुसार प्रभावित परिवारों को मिलेगा लाभ’

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मोरवा भू अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के साथ बैठक

Singrauli NCL News: एनसीएल परियोजना से प्रभावित परिवारों को पात्रता अनुसार नीति एवं नियमों के तहत लाभ मिलेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में मोरवा भू अधिग्रहण से संबंधित बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने उक्त निर्देश दिया है। कलेक्टर की अध्यक्षता व एनसीएल सीएमडी बी साईराम की उपस्थिति में परियोजना से प्रभावित परिवारों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक मे एनसीएल के निदेशक कर्मिक मनीष कुमार महाप्रबंधक ने जिला प्रशासन सहित बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए परियोजना से प्रभावित हो रहे परिवारों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ पुर्नस्थापना के लिए किए जा रहे कार्यो संबंध में विस्तार पूर्वक बिंदुवार अवगत कराया गया। कलेक्टर ने विस्थापित परिवारों को भरोसा दिलाया कि परियोजना से प्रभावित हो रहे परिवारों को पात्रता अनुसार निर्धारित नीति एवं नियमों के तहत लाभान्वित कराया जाएगा। कोई पात्र प्रभावित परिवार लाभ से वंचित नही रहेगा। एनसीएल सीएमडी के द्वारा भी प्रतिनिधि को विश्वास दिलाया गया कि परियोजना के द्वारा हर बिंदुओं गहनता पूर्वक विचार विमर्श करने के साथ निष्पक्ष रूप से सर्वेक्षण उपरांत लाभ दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किया गया है। यदि कोई बिंदु शेष रह गया है तो चर्चा कर उसे भी शामिल किया जाएगा। वहीं उपस्थित प्रतिनिधियों के जिला प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव रखे गए जिन्हें कलेक्टर गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात उन्हे संतुष्ट किया गया। बैठक के दौरान एनसीएल के अधिकारी विस्थापितों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment