सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंद के साथ झूमे कर्मचारी अधिकारी
अवनीश तिवारी पत्रकार
नई ताकत न्यूज नेटवर्क
Singrauli NCL News: सिंगरौली। भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम(Indian cultural program) में कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं वहीं वर्तमान(present) के दौर में कई तरह के गाने एवं नाच भी किए जाते हैं ठीक उसी प्रकार वर्ष में एक बार होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में खड़िया परियोजना अंतर्गत अधिकारियों ने अपने परिवार एवं अपने कर्मचारियों के साथ गानों के साथ आनंद लिए और थिरके कहा जाता है कि जीवन में आनंद अपने परिवार एवं अपने लोगों के साथ नाचते और गाने में ही तनाव कार्य पूर्ण जिंदगी से निकला जा सकता है ठीक उसी प्रकार NCL में भी अधिकारियों(officials) ने अपने एनसीएल परिवार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम को का आयोजन किया।
लेकिन सिंगरौली जिले(Singrauli district) तथा UP के कुछ छूट भैया तथाकथित पत्रकार ब्लैकमेलिंग(journalist blackmailing) के चक्कर में गाने पर थिरकते अधिकारियों के वीडियो को डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी असलियत सामने आ चुकी है। ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि घर में हो रहे शादी एवं विवाह में जब खुद के घर की बहन बेटी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन भोजपुरी एवं हिंदी गानों पर डांस करती है तो इन्हें ऐसे गाने और डांस वीडियो नहीं दिखते हैं । वैसे भी एनसीएल खड़िया में हुए कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं हुआ जो अश्लीलता को प्रदर्शित करता हो बल्कि हिंदी एवं भोजपुरी गाना को गाया गया और अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ अपने दोस्तों के साथ गानों पर थिरकते नजर आए।
लोगों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिससे समाज(Society) में एवं परिवार में तनाव एवं बीच की दूरियों को एवं कर्मचारियों के करीब रहकर एक साथ मनोरंजन करके परेशानियों को दूर किया जा सके वही नाचना और गाना शरीर(Body) के लिए लाभदायक है। NCL खड़िया परियोजना ने अपने कर्मचारियों के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंद का लुप्त उठाया और ब्लैकमेलिंग(blackmailing) करने वाले तथा लोगों के मुंह पर तमाचा भी जड़ा है।।