एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना में ट्रक की चपेट में आने से ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की मौत
Singrauli NCL News: सिंगरौली जिले की कोयला उत्पादन के लिए विख्यात कोल इंडिया(Coal India) की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दुधीचुआ(Dudhichua) परियोजना में ट्रक की चपेट में आने से निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। 17 Januaryकी सुबह हुए इस हादसे की घटना परियोजना प्रमुख के कार्यालय से महज 500 मीटर की दूर की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल दुधीचुआ(NCL Dudhichua) परियोजना के अंतर्गत एक कोयला माल(coal cargo) वाहक ट्रक के द्वारा शिवार्चन तिवारी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी सीधी(Resident Sidhi) को रौंदा दिया गया। बताया जा रहा है कि अधेड़ की घटनास्थल पर ही व्यक्ति की दर्दनाक मौत(painful death) हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो घटना के आधे घंटे तक दुर्घटना का शिकार हुआ व्यक्ति जमीन पर तड़पता रहा, उचित समय पर घायल को अस्पताल नही पहुंचाया गया और उसकी मौत हो गई। बताते चलें कि दुर्घटना स्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर एनसीएल कंपनी का नेहरू शताब्दी hospital मौजूद है। घटनाक्रम का काफी समय बीत जाने के बाद एनसीएल प्रबंधन के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब इस घटनाक्रम के बाद में दुद्धिचुआ प्रबंधन द्वारा खाना पूर्ति किया जा रहा। सवाल उठाने लाजिमी है । एनसीएल कंपनी के द्वारा हर वर्ष करोड़ों रुपए सेफ्टी के नाम पर खर्च किए जाते रहे हैं ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सेफ्टी पखवाड़ा केवल दिखावा है।