Share this
140 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान नौडिहवा पुलिस ने दो तस्करों को 140 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त महुआ शराब की कीमत 28000 रूपये बतायी जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत दो लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस से से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी भारी मात्रा में महुआ शराब लेकर उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार 31/01/2024 को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुयी की गाड़ी क्र.. यूपी 63बीटी 0849 छोटी पिकप गाड़ी में मो. आरिफ पिता साकिर मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी जसोवर थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश व मो. साहिल पिता साकिर अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी जसोवर थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब गढ़वा क्षेत्र से काफी मात्रा में बिक्री करने के लिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे है। सूचना की तस्दीक पर पडरी तिराहा पर गाड़ी को रोक वाकर चेक किया गया तो गाड़ी में 35-35 लीटर के चार जरकिन में 140 लीटर अवैध महुआ की शराब पाए जाने पर आरोपी उपरोक्त गणों के कब्जे से शराब कुल कीमती 28000 रूपया का जप्त किया गया व आरोपी गणों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडीहवा, स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत चौकी नौडिहवा स.उ.नि. मदन प्रसाद तिवारी प्र आर. 443 धीरेन्द्र पटेल आर. 09 सहजानंद सिंह आर. 354 राजेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।
Big Boss के 11वें सीजन में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप