Share this
रहवासी इलाकों से किसी भी हाल में नहीं होगा विस्फोटक वाहनों का परिवहन: पुलिस अधीक्षक
सिंगरौली।यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली नें विस्फोटक से संबंधित किये जा रहे परिवहन के संबंध में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिले के रहवासी क्षेत्र के सड़क मार्गो से किसी भी स्थिती में विस्फोटक युक्त वाहनो का परिवहन नही किया जायेगा। अगर किया जायेगा तो संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी की इस आशय की रिपोर्ट चाही कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गैस गोदाम, विस्फोटक पदार्थ के गोदाम एवं अन्य किसी भी ज्वलनशील वाले पदार्थो के गोदाम मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार रहवासी क्षेत्र से निर्धारित दूरी पर ही स्थिति होगे, यदि ऐसे गोदाम निर्धारित मापदण्ड के विरूद्ध संचालित है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही बावत प्रतिवेदन शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे। पुलिस अधीक्षक नें यह स्पष्ट रूप से शख्ती से उक्त निर्देशो के पालन किये जाने के निर्देश दिये गये ताकि भविष्य में संभावित जनहानि को रोका जा सके।