singrauli news : पंजरेह बंधा, पचौर गांव में रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सिंगरौली। जिलें में गौण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला एवं एसपी ने खनिज अधिकारियो को सख्त निर्देश दिया है। खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानो से 4 ट्रेक्टर वाहनो को अवैध रेत के साथ जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया हैं।

 

जिला खनि अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनि अधिकारी डॉ विद्याकांत तिवारी एवं कपिल मुनि शुक्ला विभागीय टीम के साथ जगह जगह दबिश दिया हैं। खनिज टीम ने मोरवा थाना क्षेत्र के पंजरेह से दो ट्रैक्टर एवं बरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा पचौर तथा बैढन थाना क्षेत्र के टूसाखाड़ से एक एक टै्रक्टर अवैध रेत के साथ दबोचते हुए संबंधित थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुयें अंग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

Leave a Comment