Singrauli News: 50 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ के साथ 02 आरोपियों को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

50 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ के साथ 02 आरोपियों को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singrauli News: सिंगरौली। थाना गढवा प्रभारी निरी. अनिल कुमार पटेल के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त कफ सिरफ की कार्यवाही करवाई गई। जिसमें गढ़वा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक(illegal drugs) द्रव्य कोडिन युक्त कफ सिरफ बिक्री हेतु ले जाते पाये जाने पर 02 आरोपियों को पकड़ा गया है तथा उनके पास से १५० शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त किया गया है।

दिनांक 31-01-2025 को थाना गढ़वा पुलिस(Police Station Garhwa) को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर की पैशन मोटर सायकल(motor cycle) से भरहरी उ.प्र. से जंगल के रास्ते दहाना तिराहा होते हुए अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ लिये बिक्री करने हेतु चितरंगी जा रहें हैं। सूचना पर थाना प्रभारी गढ़वा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर राधारमन उर्फ बाबा हलवाई पिता सुरेश हलवाई उम्र 29 वर्ष निवासी चितरंगी थाना चितरंगी, जयशिया यादव पिता रामशिरोमणि यादव उम्र 34 वर्ष निवासी चितरंगी के कब्जे से 150 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरफ कीमती 27,000 / रूपये की व एक नग बिना नम्बर की पुरानी इस्तेमाली पैशन मो.सा. कीमती 60,000/ रूपये की जप्त कर आरोपीयों को विरूद्ध थाना गढवा में अपराध धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि सुरेश वर्मा, सउनि रामचरण सतनामी, शिवाकांत बागरी, प्रआर. गरूण प्रसाद साकेत, आर. अजीत उपाध्याय, रमेश यादव, महफूज खान, विजय यादव, महेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment