Singrauli News: कोहरा व पाला से दलहन और सब्जियों को 90 फीसदी नुकसान

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

खतरा बरकरार; कोहरा व पाला से दलहन और सब्जियों को 90 फीसदी नुकसान

Singrauli News: सिंगरौली में लगातार कोहरे का प्रकोप फसलों के लिए नुकसान दायक साबित हो रहा है। न्यूनतम तापमान(temperature) में गिरावट होने के साथ चल रही शीतलहर के चलते फसलों को पाला और कीट लगने की संभावना बढ़ गई है। गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र(Agricultural Science Center) ने फसलों के प्रबंधन को लेकर किसानों को समझाइश देकर उपाय करने को बताया है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश चौबे ने बताया कि आगामी दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान(temperature) गिरेगा। जिसमें शीतलहर चलेगी और पाले से टमाटर, आलू, मिर्च, बैंगन(Tomato, Potato, Chilli, Brinjal) आदि सब्जियों, पपीता एवं केले के पौधों एवं मटर, चना, अलसी, जीरा, धनिया, आदि फसलों में सबसे ज्यादा 80 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। अरहर में 70 प्रतिशत, गन्ने में 50 प्रतिशत एवं गेहूं तथा जौ में 10 से 20 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। पाले के प्रभाव से पौधों की पत्तियां एवं फूल झुलसे हुए दिखाई देते हैं और फिर बाद में झड़ जाते हैं।

यहां तक कि अधपके फल सिकुड़ जाते है। उनमें झुर्रियां पड़ जाती हैं एवं कलियां गिर जाते है। फलियों एवं बालियों में दाने नहीं बनते हैं एवं बन रहे दाने सिकुड़ जाते है। दाने कम भार के एवं पतले हो जाते है रबी फसलों में फूल आने एवं बालियां व फल आने से फसलों का विकास प्रभावित होता है

Leave a Comment