सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हड़बड़िया में आज 18 साल की युवती आम बीनने गई थी, तभी बिजली की करंट की चपेट में आ गई। जहां युवती तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी। वही घटना के बाद झटका तार में करंट फैलाने वाले लोग मृतिका के परिजनों को गाली गलौच देते हुये मारपीट पर उतारू हो गये। भारी संख्या में ग्रामीणों के जमा होने के बाद मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम हड़बड़िया निवासी मधु शाह पिता श्रीलाल शाह उम्र 18 वर्ष आज दिन बुधवार की दोपहर की सुबह करीब 8:30 बजे रामकरण शाह के खेत में आम गिरा हुआ था। जहां मधु आम को बीनने गई, तभी रामकरण शाह के खेत में झटका मशीन लगी थी।
जबकि वह काफी दिनों से बंद थी। आरोप है कि मधु को आम बीनते देख पुरानी रंजिश के चलते झटका मशीन में 440 वोल्ट का बिजली करंट लगा दिया। तभी मधु उसके चपेट में आ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दी। इस घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को हुई तो घटनास्थल पर पहुंच अपने युवती को देखने लगे, तभी खेत में झटका तार लगाने वाले कास्तकार भी भारी संख्या में पहुंच विवाद करने लगे। स्थिति मारपीट तक निर्मित होने लगी। अंतत: अन्य ग्रामीण मौके से पहुंच मामले को शांत कराया। फिलहाल घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई है। जहां पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रविवार शाम सोने में चांदी में आई तेजी, 14 और 18 कैरेट सोने का ताजा भाव Sone Ka bhaw