SINGRAULI NEWS : सुरक्षा गार्ड का बंदूक एवं राउण्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

SINGRAULI NEWS एक फरार आरोपी की तलाश जारी, आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित, विंध्यनगर पुलिस की कार्रवाई

SINGRAULI NEWS :  नगर निगम बैैढ़न के वाटर प्लांट शाहपुर विन्ध्यनगर में इगलसीड प्राईवेट सिक्यूरिटी कंपनी में सिक्यूरिटी गनमैन का वाटर पम्प हाऊस से लाईसेंशी बंदूक व राउण्ड को चोरी करने वाले एक आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही है। वही एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। वही आरोपी पर एसपी ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

विंध्यनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को फरियादी नीलेश कुमार द्विवेदी पिता कृष्ण बिहारी द्विवेदी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बघोर थाना अमिलिया, हाल पता प्रयाग पथ डीएव्ही थाना बैैढ़न द्वारा थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिक्यूरिटी गार्ड गन मैन की नौकरी कर रहा है एवं 2 वर्ष से नगर निगम बैैढ़न के वाटर प्लांट शाहपुर विन्ध्यनगर में इगलसीड प्राईवेट सिक्यूरिटी कंपनी में सिक्यूरिटी गनमैन के पद पर वाटर पम्प हाऊस में ड्यूटी कर रहा था कि 23 जनवरी को रात्रि ड्यूटी पर था कि रात्रि करीब 11:30 बजे अपनी जगह पर गार्ड रूम में गन रखकर फ्रेस होने के लिये कुछ दूर चला गया था। फे्रस होकर वापस आया तो देखा कि गन वहां पर नही थी।

किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंदूक बेचने की बात कर रहा है। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर आरोपी मिथलेश कुमार कहांर पिता रामजियावन कहांर उम्र 31 वर्ष निवासी घोरौली कला थाना नवानगर से पूंछतांछ करने पर अपना जुर्म कर बताया की गार्ड रूम से अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू सिंह चन्देल पिता मेहराज सिंह चन्देल निवासी जयंत के साथ बंदूक एवं उसमें रखे कारतूस चोरी कर लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद कराया गया। जिसे आज दिन गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रूपए का ईनाम उद्घोषित किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उनि संतोष साकेत, रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक श्यामसुन्दर बैस, हेमराज पटेल, मुनेन्द्र राणा, रिकेश सिंह, आरक्षक अमलेश सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment