Singrauli news: अपर कलेक्टर ने की 145 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई़ विभागीय अधिकारी आवेदनों का निराकरण कर अवगत कराये: अपर कलेक्टर

By Awanish Tiwari

Published on:

Singrauli news अपर कलेक्टर ने की 145 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई़
विभागीय अधिकारी आवेदनों का निराकरण कर अवगत कराये: अपर कलेक्टर

सिंगरौली न्यूज-अपर कलेक्टर अरविंद झा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आए 145 आवेदको के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया गया।

अपर कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदको से उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चत जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कई आवेदको की समस्याओं का जन सुनवाई में त्वारित निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही हो सका संबंधित विभागीय अधिकारियो की ओर भेजते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी आवेदको से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराये। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment