SINGRAULI NEWS : चितरंगी के बाद अब देवसर में ठप हुई एंबुलेंस की सेवा,मरीजों को उठानी पड़ रही फजीहत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ज्यादातर में ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा नहीं

चितरंगी के बाद अब देवसर में ठप हुई एंबुलेंस की सेवा

मरीजों को उठानी पड़ रही फजीहत

नई ताकत न्यूज़

SINGRAULI NEWS  . चितरंगी के बाद अब देवसर में एंबुलेंस 108 की सेवा ठप हो गई है। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मरीजों को नहीं मिल पा रही है। जिले में जर्जर हो चुके एंबुलेंस का मेंटीनेंस नहीं कराया जा रहा है। जिससे मरीजों को मिलने वाली 108 की सेवा ठप हो गई है। बतादें कि चितरंगी के बाद देवसर में सेवा ठप हो गई है।

वहीं जो एंबुलेंस चल रही हैं उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। जिससे गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए परेशानियां हो रही हैं। कई बार समस्या से अवगत होने के बाद भी जिला व संभागीय प्रबंधक लड़खड़ाई व्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। मुय चिकित्सका एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया गया है कि वाहनों को मेंटीनेंस के लिए बुलाया जाता है लेकिन आधा अधूरा मेंटीनेंस होने के बाद एंबुलेंस को इवेंट पर बुला लिया जाता है।

वाहनों का पूरी तरह से मेंटीनेंस नहीं कराया जाता है। अधिकारियों के दबाव में वाहनों को छोड़ना पड़ता है। बताया गया है कि देवसर में 108 एंबुलेंस सीजी 04 एनयू 5274 का दस दिन से टायर खराब है। जिसे देवसर थानेे के पास खड़ी कर दिया गया है। कई बार जिमेदारों को अवगत कराया गया लेकिन ध्यान नहीं दिया। इसके बाद से देवसर में एंबुलेंस की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है।

Leave a Comment