Singrauli News: दिल का दौरा पडऩे से गोड़बहरा में पदस्थ एएनएम की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घोघरा निवासी एएनएम सोनमती केवट शुक्रवार को घर पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी-Singrauli News
आनन-फानन में उसे सरई स्वास्थ्य केंद्र सरई में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि बेहोश होने के बाद अस्पताल पहुंचने में देर हो जाने की वजह से मौत हुई है……!!
ये भी पढ़े :Singrauli News: कलेक्टर ने जताया आभार—







