Singrauli news: भारी वाहन निकलने पर हिलता है पुल, गड्ढों से निकल रहे सरिए

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

तेलगवां पुल क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

Singrauli news: मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडऩे वाला तेलगवां का Bridge क्षतिग्रस्त हो चुका है, तथा उसकी sides पर लगीं पटियां टूटने से उनमें लगे सरिए बाहर निकल आए। जब भी कोई भारी वाहन इस पुल से गुजरता है तो पूरा पुल कंपन(vibration) करने लगता है। यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि Waidhan में Vindhyanagar से आगे निकलकर मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित तेलगवां पुल के बाद से उत्तरप्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है। चूंकि यह पुल दो territories  की सीमा पर है, इसलिए यहां से हर रोज बड़ी संया में भारी वाहनों की आवाजाही भी होती है। पुल की साइड में बनाई गई पट्टी पर लगाई र्गईं पटियां भी जगह-जगह से टूट कर अंदर की ओर धसक गईं हैं तथा उनको सपोर्ट करने के लिए लगाए गए लोहे के सरिए बाहर निकल आए हैं। चूंकि यह पटियां उस जगह टूटी है,ं जहां से पैदल राहगीरों की आवाजाही रहती है। ऐसे में रात के अंधेरे में पैदल राहगीरों के लिए यह टूटा पुल हादसे की वजह भी बन रहा है। क्योंकि अंधेरे में लोगों को जब यह नजर नहीं आता, तो लोग इसमें गिरकर लोहे के सरियों से गंभीर चोटिल भी हो रहे हैं।

ध्यान देना जरूरी(important to pay attention)

क्षतिग्रस्त हो रहे तेलगवां पुल को यदि समय रहते रिपेयर नहीं किया तथा उसकी टूटी साइडों को नहीं सुधारा गया, तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। क्योंकि इसी पुल से होकर ट्रकों के अलावा यात्री बसों की आवाजाही भी होती है। पुल से होकर ही छोटे चार पहिया वाहन भी निकलते हैं।

तेलगवां पुल की जो साइडें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। चूंकि पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसके चलते यह पुल महत्वपूर्ण है।

वीबी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सिंगरौली

Leave a Comment