singrauli news : जमीनी विवाद में देवर ने अपने भाभी का किया हत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news : रिश्ते में सगी सौतन ताई की हत्या करने में बालअपचारी भी शामिल, चितरंगी थाना के बगैया गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली: चितंरगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया गांव के बिक्ठाटोला निवासी देवर ने अपने सौतन भाभी पर हमला करते हुये ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। जहां महिला मंती अगरिया ने उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में दम तोड़ दिया। यह घटना दो दिन पूर्व हुआ था। जमीनी के हिस्सा बाटने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम बगैया के बिक्ठाटोला निवासी दो सगे भाई रमेश अगरिया उम्र 41 वर्ष एवं अंजनी अगरिया उम्र 40 वर्ष के बीच जमीन के हिस्सा बाट को लेकर विवाद चला आ रहा था कि इसी बात को लेकर पिछले दिनों दोनों भाईयों में विवाद हुआ और बीच बचाव करने महिला मंती अगरिया पहुंची। तभी रमेश ने अपने बड़े भाई अंजनी व भौजाई पर लाठी-डण्डे व धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान करते हुये अधमरा कर दिया था। गंभीर अवस्था में मंती अगरिया को उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। वही फरियादिया मुनिया अगरिया पति अंजनी अगरिया की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश अगरिया एवं उसी के विधि विरूद्ध बालक उम्र 17 वर्ष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी थी।

इसी दौरान अंजनी अगरिया की मौत हो गई। पुलिस ने धाराओ में ईजाफा करते हुये 296,115(2), 351(2),3(5) बीएनएस की कायम कर विवेचना में लिया गया। वही उप निरीक्षक के अनुसार मृतक दो पत्नी रखा है। जमीनी हिस्सा बाट को लेकर दोनों में पहले कहा सुनी हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गये। आरोपी रमेश अपने बड़े भाई पर हमला कर रहा था तभी उसकी पत्नी मंती बीच बचाव करने आ गई। इस दौरान महिला को गंभीर चोटे आई। इलाज के दौरान चितरंंगी अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने एसपी एवं एसडीओपी आशीष जैन को अवगत कराते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। साथ ही उक्त घटना के 48 घंटे के अन्दर ही हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण प्रभारी थाना चितरंगी सुरेन्द्र यादव, सउनि उमेश तिवारी, मोहन पनाड़िया, रमेश कोल, आर भैयालाल यादव, आर वीर प्रताप सिंह, शुभम पटले, सचिन शुक्ला, प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment