लंबे समय से चल रहा था विवाद, आरोपी मौके से फरार
Singrauli News: सिंगरौली में खुटार चौकी क्षेत्र के बुधेला गांव(Budhela village) में जमीन विवाद के चलते भतीजे की लाठी-डंडा(stick-stick) से पीटकर हत्या कर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर Police पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधेला गांव में बीते बुधवार की देर शाम जमीन संबंधी विवाद को लेकर आलोक शर्मा पिता अशोक शर्मा (22 वर्ष) का विवाद उसके पिता के बड़े भाई बसंत कुमार शर्मा के साथ होने लगा। धीरे-धीरे बात बढ़ गई और मारपीट(Beating) में बदल गई। देर शाम आरोपी बसंत कुमार पिता रामसुंदर शर्मा (55 वर्ष) ने लाठी डंडा से आलोक पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह घटनास्थल पर खून से लथपथ बेहोश होकर गिर गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने खुटार चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी बसंत कुमार शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।