बस ने बाइक को मारी टक्कर, जीजा-साला की मौके पर ही मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा
Singrauli News: सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में सोमवार सुबह Bus की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भागने की फिराक में था लेकिन बरगवां पुलिस(Bargawan Police) ने बस को जब्त करते हुए चालक को गिरतार कर लिया है। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने परसौना-बरगवां मार्ग पर चक्काजाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पांच घंटे विरोध-प्रदर्शन के दौरान घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। भीड़ को काबू करने के साथ ही परिजनों को समझाइश देने में पुलिस जुटी रही।
पुलिस ने चालक को पकड़ा, बस जब्त
अंबे ट्रेवल्स(Ambe Travels) की बस वैढ़न से सवारी लेकर इंदौर जा रही थी। तेलदह पहुंचने पर तेज रतार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक तो फुटबॉल की तरह सडक़ से दूर जाकर गिरा और दूसरे युवक को कुछ दूर तक बस घसीटते हुए ले गई। हादसे में शिवरतन सिंह पिता लाल सिंह (32) निवासी फुलवारी और साला कुंवर सिंह पिता लाल साहब सिंह (30) निवासी दुधमनिया की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक घटनास्थल से बस लेकर भागने लगा। पुलिस ने बरगवां(police bargwan) बाजार से पकड़ लिया। वहीं चालक(Driver) भी पुलिस हिरासत में है। इधर दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और मार्ग पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर भीड़ को बेकाबू देखकर तीन थानों की पुलिस(Police) घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को काबू में करने में जुटी रही। काफी समझाइश के दौरान दोपहर बाद भीड़ शांत हुई। परिजनों को संबल योजना के तहत चार लाख रुपए दिलाए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।