singrauli news -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अग्रणी महाविद्यालय में आयोजित प्रथम प्रशिक्षा माईक्रो अब्जर्वर मतदान अधिकारी पी-1 पी-2 पी-3 का निरीक्षण किया गया।singrauli news
प्रशिक्षण के दौरान श्री नागेश ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरो एवं मतदान कर्मियो से मतदान प्रक्रिया ईव्हीएम मशीनो को चालू बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तवित मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीन को कैसे तैयार करना है इसके संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारियो को कहा कि कुशल मास्टर ट्रेनरो से हर बारिकियो का प्रशिक्षण प्राप्त करे।singrauli news
उन्होंने कहा कि जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशो का भालिभाति से अध्ययन करले। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले। वही कुशल मास्टर ट्रेनरो के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माईक्रो अब्जर्वरो एवं सभी मतदान अधिकारियो को गहनता पूर्वक मतदान से संबंधित हर विंदुओं की जानकारी प्रदान की गई।singrauli news
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की आदि उपस्थित रहे।singrauli news