Share this
अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा रेत का अवैधन उत्खनन परिवहन करने वालो पर राजस्व एवं पुलिस दल संयुक्त रूप से रखे कड़ी नजर:-पुलिस अधीक्षक
singrauli news -विवादित सीमांकन एवं बेदखली सहित अन्य ऐसे प्रकरण जहा विवाद निर्मित होने की संभावना हो ऐसे प्रकरणो के निराकरण के साथ साथ जन सुनवाई में भी प्राया: ऐसे आवेदन प्राप्त होते है जिनके निराकरण के समय मौके पर विवाद निर्मित होने की संभावना होती है। आम जन मानस के आवेदनो के त्वारित निराकरण के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए विवादित स्थलो पर राजस्व एवं पुलिस का दल संयुक्त रूप से कार्यवाही करे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियों के साथ साथ जिलाधिकारियों को दिया गया।
विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के उपस्थिति में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दियें कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक एवं समय सीमा में निराकृत करायें। ताकि जिले के ग्रेडिक अच्छी बनी रहे। साथ ही समाधान में चिन्हित विंदुओं का तत्परता के साथ विभागीय अधिकारी निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे कलेक्टर ने कहा कि इनके निराकरण की समीक्षा दो दिवस में की जायेगी। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की जानकारी लेने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को इस आशय के निर्देश दियें कि खरीदी केन्द्रो में किसानो के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। साथ कड़ी निगरानी रखे कि बाहर के प्रदेशों से आने वाले धान जिलें में किसी भी हाल न आने पायें।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दियें कि जिले में प्रभारी मंत्री का आगमन इसी संप्ताह संभावित है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित बड़े निर्माण कार्यो का भूमि पूजन लोकापर्ण की सूची शीघ्र प्रस्तुत करे। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सीएम हाउस तथा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रो का त्वारित जबाव दिया जाना भी सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री (LICE Superintendent Manish Khantri) निर्देश दियें कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की का विक्रय करने वालो के साथ ही रेत का अवैधन उत्खनन परिवहन करने वालो पर राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिलें में आने वाली गाजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थो पर भी कड़ी कार्यवाही किया जायें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दियें कि सामुदाय एवं जातिगत हिंसा को फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये। उन्होंने कहा कि अभी भी एससी एसटी के भी प्रकरण लंबित जिनका लक्ष्य के अनुसार अभी तक निराकरण नही किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणो का निराकरण कर राहत राशि प्रदान कराने की कार्यवाही किया जायें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नंदन तिवारी, अरविंद द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, तहसीलदार रमेंश कोल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।