Singrauli News: गरीबों को नलजल कनेक्शन के लिए 47 हजार का चेक आयुक्त को पार्षद ने दिया

By Awanish Tiwari

Published on:

गरीबों को नलजल कनेक्शन के लिए 47 हजार का चेक आयुक्त को पार्षद ने दिया

Singrauli News : सिंगरौली. नगर निगम Singrauli के वार्ड क्रमांक 36 में रहने वाले गरीब परिवारों(poor families) को पानी उपलब्ध कराने के लिए वार्ड पार्षद ने मानवीय पहल करते हुए उनके लिए अपने मानदेय में से राशि नगर निगम(Municipal council) में जमा करवाई। वार्ड के ऐसे 47 गरीब परिवारों को नलजल कनेक्शन दिलवाए जाने के लिए पार्षद ने नगर निगम आयुक्त को 47 हजार रुपए का चेक सौंपा। वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने निगम आयुक्त डीके शर्मा को 47 हजार रुपए का चेक सोपा हैं। वार्ड के गरीब बेसहारा बीपीएलधारी(BPL holder) के लिए अपने मानदेय से 47 हजार का यह चेक निगम आयुक्त को सौंपते हुए यह मांग की है कि ward 36 की जयनगर तेलगवा जुआड़ी में गरीब बीपीएल(poor bpl) असहाय बेसहारा Family को अपने मानदेय से कटौती कर connection के लिए राशि जमा करवाई। इस संबंध में विशेष रूप से उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि वार्ड 36 में प्राथमिकता से पेयजल को कनेक्शन अविलंब कराया जाए

Leave a Comment