Singrauli News: परिषद की साधारण बैठक नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

बैठक में नगर विकास के संबंध में चर्चा उपरांत लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Singrauli News:  नगर पालिक निगम सिंगरौली(Municipal Corporation Singrauli) के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, शिवकुमारी कुशवाहा, रूकमन प्रजापति, श्यामला बर्मा, बबली शाह, अंजना शाह, राम गोपाल पाल, रीता प्रजापति अर्चना विश्वकर्मा, शशि पुष्पराज सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अशोक बर्मा के उपस्थिति में राष्ट्रगान के गायन के साथ प्रारंभ हुई।

तत्पश्चात निगम अध्यक्ष(then Chairman of the Corporation) श्री पाण्डेय के द्वारा परिषद की कार्यवाही प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई। सर्व प्रथम वार्ड पार्षदो द्वारा पूछे गए प्रश्नो का लिखित उत्तर दिया गया। जिसमें विशेष रूप से नगरीय क्षेत्र में जल प्रदाय के संबंध सभी पार्षद द्वारा बारी बारी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में 25 वार्ड पार्षदो द्वारा हस्ताक्षरित पत्र निगम अध्यक्ष को दिया गया जिसमें ऐसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव महापौर द्वारा परिषद हेतु अनुमोदित नही किए गए थे ऐसे चार प्रस्तावो को अन्य विषय पर चर्चा कराने का अनुरोध किया गया था। जिस पर पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के विषयो को निगम अध्यक्ष द्वारा सदन में चर्चा करने हेतु अनुमति प्रदान की गई।

उक्त प्रस्तावो में जिला चिकित्सालस सह ट्रामा सेंटर के सामने सिविक सेंटर निर्माण कार्य का देयक भुगतान के संबंध में, नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी जोन की नालियों के सफाई के संबंध में तथा जुड़वा तालाब के नामाकरण के संबंध में रहे उक्त प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर सर्व सम्मति से पारित किया गया। सदस्यों द्वारा उक्त प्रस्तावों अभिमत से स्वीकृत किया गया। अंत में समयाभाव के कारण अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा परिषद की बैठक दिनांक 1 अप्रैल 2025 तक के लिए स्थगित की गई। परिषद की बैठक 1 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से आयोजित बैठक में शेष एजेंडा विदुओ निर्णय हेतु विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। परिषद बैठक में नेता प्रतिपंक्ष श्रीमती सीमा जयसवाल, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, संतोष शाह, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, संतोष शाह, अखिलेश सिंह, शेखर सिंह, सत्रुघन लाल शाह, रामनरेश शाह, प्रेम सागर मिश्रा, राम मिलन भारती, अनुष्का यादव, आशीष बैस, लालस कुमारी यादव, राजबादुर पनिका, कमलेश कुमार बर्मा, संजय सिंह, सावनमती कुशवाहा, बंतो कौर सहित निगम के उपायुक्त आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,उपस्थित रहे।

Leave a Comment