Singrauli News: नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News: बीते दिनों बनौली तिराहा, सेक्टर नंबर 4 एवं इंदिरा चौक विंध्यनगर में पुलिस मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, मोहल्लेवासी एवं आमजन उपस्थित रहें–Singrauli News

कार्यक्रम में उपस्थित उप निरीक्षक आराधना तिवारी, सउनि. जगदीश प्रजापति, निलेश मिश्रा, प्र.आर. नितिन गौतम थाना विन्ध्यनगर के उपस्थित जन समुदाय को बताया गया कि नशीले पदार्थों का समाज में विशेषकर युवाओं, स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं में तेजी से बढ़ते उपयोग के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर के साथ-साथ यह प्रवृत्ति अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है, जिससे इस प्रवृत्ति से दूरी बनाने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए नशे से दूरी बनाने के संबंध में जागरूक किया गया।

थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम थाना क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बस्तियों, स्कूल कॉलेजों, चौक चौराहों में कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़े :Sariya-Cement Rate: अपने सपनों का घर बनाना हुआ और भी आसान… सस्ते हुए सरिया और सीमेंट के दाम

Leave a Comment