Singrauli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री सुरज पोर्टल (Pradhan Mantri Suraj Portal) लॉन्च किया. इस पोर्टल के माध्यम से दलित पिछड़े एवं वंचित लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। पोर्टल में विभिन्न विभागों की योजनाओं को शामिल किया गया है। इस पोर्टल से सभी सफाई कर्मचारियों को विकास योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सुराज पोर्टल वंचितों को विकास के नये अवसर देगा. इसमें सीधे आवेदन कर योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है। इसके साथ ही सीवर लाइन और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वालों को भी पांच लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी.(Singrauli News)
यह भी पढ़े:IAS Interview Question: भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नही हुआ?
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश के हर वर्ग का विकास करना होगा। पिछले 10 वर्षों में हमने विकास में अब तक चली आ रही असमानता की दीवार को तोड़ दिया है। अब गरीब और वंचित वर्ग को भी संपन्न वर्ग की तरह शौचालय, पक्का आवास, गैस कनेक्शन और बैंक खाते जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
सुशासन का लाभ उठाकर देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ परिवारों को सुरक्षित आवास मिला है और स्वच्छता मिशन से देश भर में 12 करोड़ परिवारों को स्वच्छ शौचालय मिले हैं। बाबा साहेब अम्बेडकर से जुड़े पांच तीर्थस्थलों का विकास किया गया है।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla), लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह (Minister of State Smt. Radha Singh), सिंगरौली विधानसभा विधायक रामनिवास शाह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसर विधानसभा विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिहावल विधानसभा विधायक विश्वामित्र पाठक, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, कलेक्टर अरुण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरेशी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता की उपस्थिति में किया गया.