Singrauli News: सिटाडेल के ठेकेदार की मनमर्जी का नतीजा इन दिनों शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से इंडस्ट्रियल एरिया के बलियारी में सैकड़ो मृत पड़े हुए मवेशी फेके जा रहे है। इस कारण शव से उठ रही दुर्गंध से राहगीरों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं संक्रामक बीमारी फैलने का भी अंदेशा है। गौरतलब है कि मवेशियों के शवों को उठाने के लिए ननि ने बकायदा टेंडर जारी कर सिटाडेल को दिया गया है लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते खुले स्थान पर शवों को डाल देते हैं। लोगों की मानें तो मृत मवेशियों के शव डालने का कोई स्थान निश्चित नहीं है। इसलिए ठेकेदार अपनी मर्जी से शवों को फेंक देते हैं। Singrauli News
नगर पालिक निगम सिंगरौली में साफ सफाई का काम कर रही सिटाडेल ने मृत पशुओं के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। इस कारण आज भी मृत पशुओं को खुले स्थान पर फेंक दिया जाता है। आवारा पशु व घरों में पाले जाने वाले मवेशियों के मृत शरीर को ठिकाने लगने की कोई व्यवस्था शहर में नहीं है। पहले मरे पशुओं को गांवों के बाहरी हिस्से में फेंक दिया जाता था। यह परंपरा आज भी बदस्तूर जारी है। शहर के चारों तरफ सेक्टरों के बसने के बाद अब खाली जगह ढूंढ़कर मृत पशुओं को फेंक दिया जाता है। मरे हुए पशुओं को खाने से खासकर कुत्तों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। इस स्थिति में ये कुत्ते लोगों के लिए और खतरनाक हो जाते हैं।
लोगों को होती है दिक्कतें
जहां इन पशुओं को फेंका जाता है, वहां आस-पास रहने वाले लोगों को इसकी बदबू से दो-चार होना पड़ता है। आस-पास इतनी बदबू रहती है कि लोगों को वहां से गुजरना भी मुहाल हो जाता है। कुछ समय बाद हवा के साथ बदबू काफी दूर तक पहुंचती है। वहीं मरे हुए पशु को खाने वाले कुत्ते मांस व हड्डियों को काफी दूर तक फैला देते हैं।
लोगों के लिए खतरनाक
मरे हुए पशु से उठने वाली दुर्गध वातावरण को प्रदूषित करती है। वहीं संक्रमण के कारण मृत पशु कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। मरे हुए पशु का मांस खाने वाले कुत्तों में कई तरह की बीमारियां घर कर जाती हैं। ऐसा कुत्ता अगर किसी व्यक्ति को काट ले, तो उसे व्यक्ति को कई बीमारियां हो सकती हैं। जानकारों के मुताबिक, संक्रमित होकर मरे पशु का मांस अगर कुत्ता खा लेता है तो कुत्ता संक्रमित हो जाएगा। संक्रमण कुत्ते के रक्त से होकर उसके स्लाइवा में जाएगा। ऐसे में कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
इनका कहना है।
नगर निगम आयुक्त सतेंद्र धाकरे ने बताया कि खुले में मृत मवेशियों के शवों को फेंकना गंभीर मामला है। इस मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:GPay Payment: Google ने लाखों ग्राहकों को दिया झटका, 4 जून से बंद हो जाएगा GPay पेमेंट ऐप