Singrauli news: मेडिकल कॉलेज में सिंगरौली के यश के साथ पांच अन्य छात्रों ने लिया एडमिशन

By News Desk

Published on:

ADS

मेडिकल कॉलेज में सिंगरौली के यश के साथ पांच अन्य छात्रों ने लिया एडमिशन

आज से प्रवेश लेने आएंगे स्टेट कोटे के भी छात्र, 25 तक चलेगा नेशनल कोटे के छात्रों का एडमिशन

सिंगरौली जिला अब मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आज से अपना नाम जुडवा लिया है अब यहां मेडिकल शिक्षा के लिए छात्रों को कहीं अन्य जाने की आवश्यकता नहीं होगी अब सिंगरौली में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर अपना व अपने जिले के नाम को रोशन करेंगें। बता दें कि सिंगरौली में बीते साल से चल रही कवायद अंततः इस वर्ष पूरी हो गई।

 

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिंगरौली के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया, जब पहले छात्र ने एमबीबीएस में एडमिशन लिया। नेशनल कोटे के उस छात्र का डीन डॉ. आरडी दत्त व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल सिंह बघेल के साथ ही समस्त फैकल्टी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके साथ ही सिंगरौली का नाम चिकित्सा शिक्षा में शामिल हो गया। आज शासकीय मेडिकल कॉलेज, सिंगरौली में प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। NEET परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लेकर नए सफर की शुरुआत की। जहाँ जिला सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने आए छात्र छात्राओं में सिंगरौली जिले के चितरंगी से यश, सतना से तसमिया, हरियाणा अनुराग, राजस्थान से अभिलाषा व तमीका शामिल हैं। आज कुल छः छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया।

Leave a Comment