Singrauli News: खूब उड़े रंग गुलाल रेडक्रॉस सोसायटी ने मनाया होली मिलन समारोह

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

खूब उड़े रंग गुलाल रेडक्रॉस सोसायटी ने मनाया होली मिलन समारोह

Singrauli News: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी(Indian Red Cross Society) के केंद्रीय कार्यालय डीडीआरसी भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारी की जमकर खरीदारी हो रही है, और इसी उल्लास के साथ red cross ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चेयरमैन एसडी सिंह(Chairman SD Singh), सचिव डॉ. डीके मिश्रा, और अन्य प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान, रेडक्रॉस के official और सेवायुक्तों को फूलों और रंग-गुलाल से रंगकर तथा मिठाइयां खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। महिलाओं ने भी एकजुट होकर इस त्योहार का आनंद लिया। चेयरमैन एसडी सिंह ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सेवायुक्तों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम और एकता का प्रतीक है, और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे त्योहार के दौरान हुड़दंग से बचें और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाएं।

Leave a Comment