Singrauli News: फ्लाईऐश परिवहन कर रहे वाहनों को आक्रोशित ग्रामीणों ने महदेइया में रोका, घंटों लगा रहा जाम

By Awanish Tiwari

Published on:

प्रदूषण का दंश झेल रहे रहवासियों का फूटा आक्रोश; वाहनों की लगी लंबी कतार

Singrauli News:  सडक़ पर गिर रहे राखड़ प्रदूषण का दंश दे रहा है। शनिवार को महदेइया में फ्लाईऐश परिवहन(flyash transportation) कर रहे वाहनों को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया। जहां मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों(villagers) ने कहा कि मानक को ताक पर रखकर राखड़ का परिवहन किया जा रहा है। जिससे राख सडक़ पर गिर रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन(district administration) नजरअंदाज कर रहा है। हालांकि वाहनों के रोके जाने की सूचना पर दुधमनिया तहसीलदार दीपेन्द्र सिंह तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां ग्रामीणों को समझाइश देने में तहसीलदार जुटे रहे। मगर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।

तैनात रही पुलिस, समझाइश देने में जुटे रहे तहसीलदार

तहसीलदार ने राखड़ परिवहन कर रहे ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक तय कर उन्हें निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। कहा कि वाहनों में स्पीड गर्वनर भी लगवाया जाएगा। ओवरलोड परिवहन(overload transport) पर रोक लगाई जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ और सडक़ पर खड़े वाहनों का परिवहन शुरू कराया गया। बिजली बनाने की प्रक्रिया में कोयला जलने के बाद निकलने वाली राखड़ फ्लाईऐश का अधिक से अधिक उपयोग कर हो रहे प्रदूषण से राहत दिलाई जाए।

विद्युत उत्पादक कंपनियों को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय(Union Environment Ministry) से जारी ये निर्देश प्रदूषण(pollution) से राहत दिलाने के बजाए आफत भरा साबित हो रहा है। वजह ट्रांसपोर्टरों की परिवहन में मनमानी है। राखड़ के परिवहन की जिम्मेदारी लेने वाले ट्रांसपोर्टरों(transporters) ने नियम-कायदों को ताक पर रख दिया है। कलेक्टर की ओर से जारी निर्देश भी उन पर बेअसर है। वहीं कोयला परिवहन में भी कुछ ऐसा ही हाल है।

Leave a Comment