singrauli news : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवक का लगभग 40 घंटे के बाद शव मिला

By News Desk

Published on:

ADS

मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवक का लगभग 40 घंटे के बाद शव मिला

सिंगरौली: 2 अक्टूबर को दोपहर में 18 वर्षीय युवक नदी में डूबने के बाद से लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी,आज सुबह ग्रामीणों ने नदी के किनारे उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई घटना, घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम 30 घंटे तक की तलाश…नहीं मिला कोई सुराग।

 

4 अक्टूबर को अल सुबह घटना लोकेशन इंद्रावन डोल बैगा दह नदी से 2 किलोमीटर दूर मिला लापता युवक का शव मिला। यह मामला तिनगुड़ी चौकी क्षेत्र के कुकराव का है।

Leave a Comment