Singrauli News: सेप्टिक टैंक में मिले चारों शवों की हुई पहचान, मरने वालों में जीजा-साला भी

By Awanish Tiwari

Published on:

सेप्टिक टैंक में मिले चारों शवों की हुई पहचान, मरने वालों में जीजा-साला भी

सिंगरौली. जिले के बरगवां थाना(Bargawan police station) क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में शनिवार को septic tank से मिले चारों शवों को रात 8 बजे बाहर निकालने के बाद उनकी शिनात हो सकी। मृतकों में जीजा-साला भी हैं। हत्यारों ने लोहे के सरिया व चाकू से हमला कर चारों को मौत के घाट उतारा है, जबकि भवन मालिक के बेटे पर अधिक बर्बरता दिखाई गई। देर रात घटनास्थल पर DIG भी पहुंचे, जिन्हें उस कमरे से आपतिजनक चीजें भी मिलीं। आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक हत्याकांड(mass murder) के पीछे कोई महिला भी कारण हो सकती है। देर रात कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा व कमलेश्वर पटेल भी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

IG को मिलीं आपत्तिजनक चीजें

बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर(Village Barokhar) में स्थित हरिसिंह प्रजापति के मकान के सेप्टिक टैंक में शनिवार की Evening को चार लोगों के शव पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने JCB की मदद से रात 8 बजे शवों को बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति के पुत्र सुरेश प्रजापति निवासी जयंत सेक्टर 3 व दोस्त एनपीसीसी कॉलोनी(NPCC Colony) जयंत का करण साहू व उसका साला जोगेंद्र उर्फ पप्पू साहू तथा राकेश कुमार सिंह निवासी दरिया थाना मझौली सीधी हालनिवास अलंकार के पीछे जयंत के रूप में हुई। चारों शवों को रात में जिला अस्पताल वैढऩ के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया, जहां रविवार को उनका पीएम कराया गया। चारों मृतकों के शरीर पर घातक चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह तय हो गया है कि न्यू ईयर की पार्टी में हरिसिंह प्रजापति के मकान में खून की होली खेली गई।

2 जनवरी को दिया वारदात को अंजाम

बड़ोखर स्थित हरिप्रसाद प्रजापति के मकान में दो दिन न्यू ईयर पार्टी(new year party) मनाई गई तथा इस सामूहिक हत्याकांड को 2 January की रात 8 बजे के बाद अंजाम दिया गया। मृतकों में शामिल राकेश कुमार ने अपनी मां रामकली से 2 जनवरी रात 8 बजे मोबाइल पर बात की थी, यानि उसके बाद ही इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वहीं करण साहू का साला जोगेंद्र सिंह 1 जनवरी को भी इस घर में हुई पार्टी में शामिल हुआ था, जबकि करण साहू 2 जनवरी को इस पार्टी में शामिल होने गया था। जिसमें उसे मौत मिली।

Leave a Comment