Singrauli News: संबल में पात्र हितग्राहियों का कराएं पंजीयन

By Awanish Tiwari

Published on:

संबल में पात्र हितग्राहियों का कराएं पंजीयन

Singrauli News: Singrauli. संबल योजना के पात्र हितग्राहियों का योजना में शत प्रतिशत registration कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जन कल्याण अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों को चिह्नित कर Government की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराएं। यह निर्देश सभागार में आयोजितtl meeting के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को दिया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जन कल्याण शिविर के दौरान आने वाले हितग्राहियों के साथ ही ऐसे आवेदन जो Online के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। उनको भी गंभीरता पूर्वक लेकर समय सीमा में निराकरण कराएं। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के साथ ही सभी पात्र हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बना है। उन्हें चिह्नित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्रवाई करें। राजस्व अधिकारियों को कहा कि शिविर के दौरान बी वन का वाचन कराए जाने के साथ ही खसरा खतौनी की नकल का भी वितरण कराएं। साथ ही ऐसे किसान जिनका अभी तक पीएम किसान सम्मानिधि योजना का पंजीयन नहीं किया गया है। उनको चिह्नित कर पंजीयन पूरा करें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का शत-प्रतिशत अनुज्ञा प्रमाण पत्र जारी करें। स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी अपने विभागों से संबंधित स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करें। एलडीएम को निर्देश दिया कि शिविर के माध्यम से बीमा योजनाओं का भी लाभ जन-जन तक पहुंचाने की कार्रवाई करें।

Leave a Comment