Singrauli News: सुग्गालाल वैश्य , भास्कर मिश्रा से परेशान हो कर एसपी ऑफिस में किया शिकायत देखें विस्तार से

By Awanish Tiwari

Published on:

सुग्गालाल वैश्य , भास्कर मिश्रा से परेशान हो कर एसपी ऑफिस में किया शिकायत देखें विस्तार से

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर सुग्गा लाल वैश्य ने भास्कर मिश्रा एवं उनके कुछ लोगो के द्वारा धमकी देकर व जबरजस्ती बरगवा टीआई एवं स्टाफ के खिलाफ बोलने को लेकर शिकायत किया है कहा है कि मैं सुग्गालाल बैस पिता स्व. कामता राम बैस ग्राम डागा थाना बरगवा(police station bargwa) का मूल निवासी हूँ खेती किसानी का काम करता हूँ कल दिनांक 03/02/2025 दिन सोमवार को 11.00 बजे रात मे कुछ लोग मेरे घर आए और उनके पास मोबाइल और माइक साथ में लिए आए और मुझसे बोले की अभी कुछ वर्ष पहले आपके साथ क्या घटना घटी थी और किसके लापरवाही से हुआ था आपको उनके खिलाफ हम लोगो के सामने बयान देना होगा और फिर बोले की हमलोग कल दिनांक 04/02/2025 को भास्कर मिश्रा के साथ आएंगे और बरगवा टीआई राकेश साहू साहब के खिलाफ आपको बयान देना होगा और आज सुबह लगभग 10:00 बजे हमारे घर कुछ लोग आए और बोलने लगे की हमलोगो को राकेश साहू को यहा से भगाना है उसमे आपको उनके खिलाफ बोलकर हमारा साथ देना होगा जबकि मेरे द्वारा एवं मेरे परिवार(Family) के द्वारा किसी भी तरह का बरगवा टीआई राकेश साहू साहब एवं स्टाफ से कोई वक्तीगत दुश्मनी एवं आपसी लड़ाई उनसे कुछ नही है लेकिन भास्कर मिश्रा एवं उनके लोगो के द्वारा बार-बार हमारे घर आकर एवं फोन पर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। आखिर BS भास्कर मिश्रा सुग्गा लाल वैश्य को इतना क्यों परेशान कर रहे है ..?

 

Leave a Comment