singrauli news : महुआ में यूरिया मिला चारा खिलाने से आधा दर्जन गायों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली। सरई थाना अंतर्गत बरका चौकी क्षेत्र के पुरैल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा महुआ में यूरिया खाद मिलाकर गायों को खिलाया गया, जिससे करीब आधा दर्जन गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

मजदूर की मौत, ननि के सहायक अभियंता और उप अभियंता निलंबित

सूचना मिलते ही सरई थाना प्रभारी और बरका चौकी प्रभारी निपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

Leave a Comment